बहराइच 22 अपै्रल। नामांकन स्थल न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट बहराइच पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में 56-बहराइच (आ.जं.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को रिटर्निग आफिसर शम्भु कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह आवंटन की कार्यवाही की गयी। भारतीय जनता पार्टी के अक्षयबर लाल को कमल, समाजवादी पार्टी के शब्बीर बाल्मीकि को साइकिल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की सावित्री बाई फूले को हाथ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जगदीश कुमार सिंह को चाबी, राष्ट्रीय जनअधिकार पार्टी (यूनाईटेड) के मौजीलाल को गैस का चूल्हा, राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी के रामसागर को स्टैथोस्कोप, शिवसेना की रिंकू साहनी को तीर-कमान, निर्दलीय गुर प्रसाद को ट्रक, जर्नादन गोंड को ट्रैक्टर चलाता किसान तथा शिवनंदन को चारपाई प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






