बहराइच 21 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रटों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर शनिवार को अपने-अपने क्षेत्रों का सघन भ्र्रमण किया गया। ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाज़ों, भवन की स्थिति, मतदान केन्द्र तक पहुॅच मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
क्षेत्र भ्रमण से वापस आये ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ शनिवार की रात्रि को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों डा. संतोष उपाध्याय व बाबू राम के साथ बैठक कर फीड बैक रिपोर्ट प्राप्त की तथा तद्नुसार सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






