बहराइच 21 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि 56-बहराइच (अ.जा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखों की जाॅच के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि व्यय लेखा जाॅच हेतु निर्धारित रोस्टर के अनुसार 25 अप्रैल को प्रथम, 29 अप्रैल 2019 को द्वितीय एवं 03 मई 2019 को तृतीय एवं अन्तिम जाॅच की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि निर्धारित तिथियों में कोषागार पहुंचकर अपने-अपने निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की जांच कराने का कष्ट करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






