बहराइच 21 अप्रैल। शासन द्वारा अधिकृत पुस्तकों के स्थान पर कक्षा 09, 10, 11 व 12 की कक्षाओं में अन्य प्रकाशकों की ऊॅची दरों की किताबों का प्रचलन कराये जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बहराइच द्वारा सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज कैलाश नगर व श्याम लाल इण्टर कालेज पहाड़ा पक्कड़ के प्रधानाचार्यों/प्रबन्धकों को नोटिस जारी की गयी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी है कि प्राप्त शिकायतों की जाॅच में पाया गया कि उक्त विद्यालयों की उल्लिखित कक्षाओं में शासन द्वारा अधिकृत पुस्तकें न चला कर अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें जिनका मूल्य शासन द्वारा अधिकृत पुस्तकों की तुलना में कई गुना ज्यादा है, को चलाया जा रहा है जिससे छात्रों/अभिभावकों का आर्थिक शोषण हो रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि शासनादेश की अवहेलना करते हुए निजी लाभ के उद्देश्य से मंहगी दरों की किताबों के द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन कराया जाना आपत्तिजनक है। सम्बन्धित विद्यालयों से कहा गया है कि एक सप्ताह के अन्दर स्पष्ट करें कि क्यों न शासनादेश के उल्लंघन एवं छात्रों/अभिभावकों के आर्थिक शोषण किये जाने के कारण आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






