बहराइच 19 अप्रैल। ज़ोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट बुलन्द हौसले के साथ निर्वाचन कार्य के लिए सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निवर्हन करते हुए जनपद में फ्री एण्ड फेयर पोल सम्पन्न करायें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराएं। सभी को ओवरकांफिडेंस से बचते हुए पूरे विश्वास के साथ तटस्थ और निष्पक्ष रहकर कार्यवाही करने की हिदायत दी गयी।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने यह निर्देश दिये। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पूरी स्थिति की जानकारी प्राप्त करें, भ्रमण के दौरान सभी ज़रूरी लोगों, गांव के चैकीदार व लेखपाल इत्यादि ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से बात कर गांव व क्षेत्र के बारे में फीड बैंक अवश्य प्राप्त कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी टीम के कैप्टन व मुखिया हैं इसलिए उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय प्रत्येक सदस्य पूरी तैयारी के साथ जायें।
जिलाधिकारी ने सभी ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी, व गन्तव्य तक सुरक्षित पहुॅचने एवं समय से मतदान प्रारम्भ करने की सूचना समय से प्रेषित करेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी व सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग ज़रूर करें, पोलिंग पार्टी व सहायक कर्मचारियों का परिचय भी सुरक्षा कर्मियों से ज़रूर कराएं। सभी लोग ई.वी.एम. की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति बूथ के अन्दर मोबाइल फोन के साथ प्रवेश न करें। पोलिंग एजेन्ट की गैर ज़रूरी आवाजाही पर भी प्रभावी अंकुश रखा जाय। सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करायेंगे कि आयोग द्वारा निर्धारित अवधि में चुनाव प्रचार व शराब की दुकानंे पूर्णयतया बन्द रहें।
श्री कुमार ने सभी को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत की अनदेखी न की जाय। यदि कोई शिकायत प्राप्त हुई है तो उसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए ज़रूरत के अनुसार उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लायें। सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी होगी कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में अनावश्यक भीड़-भाड़ को एकत्र नहीं होने देंगे और मतदान के पश्चात ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुॅचवायेंगे। मतदान प्रतिशत की सूचना नियमित रूप से 02 घण्टे के अन्तराल पर प्रेषित की जाय। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन प्रातः 05ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर समय से माॅकपोल की कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र के रास्तों, संवेदनशीलता तथा मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं इत्यादि के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। इससे मतदान दिवस के दिन काफी सुविधा होगी। उन्होंने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा अनुमन्य सुविधाओं का जायज़ा लेने तथा बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा व जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र द्वारा कार्मिक व्यवस्था, आयोग के आदेश निर्देश तथा पुलिस व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम संचालन का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र के एक्ज़ीक्यूटिव मजिस्ट्रेट हैं, इसलिए लाॅ एण्ड आर्डर पर प्रभावी नियंत्रण रखना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्र और निष्पक्ष कार्यवाही से किसी भी परिस्थिति पर काबू पाया जा सकता है। श्री कुमार ने कहा कि जनपद में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है, आप सभी निर्भीक होकर आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर्स व अन्य अधिकारी तथा ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






