बहराइच 19 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में नियुक्त किये गये माइक्रोआब्ज़र्वर का विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा माइक्रोआब्ज़र्वर्स को ई.वी.एम. संचालन, आयोग के दिशा निर्देशों तथा निर्वाचन सम्बन्धी अन्य कार्यो के लिए सामान्य प्रेक्षक से दिशा निर्देश प्राप्त करने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा ई.वी.एम. संचालन के सम्बन्ध में तकनीकी पहलूओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






