बहराइच 18 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए किसान पी.जी. कालेज में आयोजित किये गये प्रशिक्षण के तृतीय दिन की प्रथम पाली में 04 तथा द्वितीय पाली में 03 कुल 07 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित मतदान कार्मिकों में सभी सातों मतदान अधिकारी प्रथम हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रथम पाली में श्रावसती सहकारी चीनी मिल नानपारा के लिपिक परवेज़ अख्तर खान, ब्लाक पयागपुर अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय महापुरवा की प्रधानाध्यापिका ऊषा देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर के आई.एफ.डब्लू. सूरज कुमार व ब्लाक रिसिया अन्तर्गत प्रा.वि. एलाजपुरवा के सहायक अध्यापक माधव सिंह सोलंकी एवं द्वितीय पाली में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अब्दुल रफीक खाॅ, इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के कार्यालय सहायक राम सुमिरन तथा तैहतनिया मंसूरगंज के सहायक अध्यापक मो. शरीफ खान (सभी मतदान अधिकारी प्रथम) अनुपस्थित पाये गये।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी मतदान कार्मिक्/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे सभी 07 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है। इसके अलावा सभी सम्बन्धित कार्मिकों का वेतन रोके जाने के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच में 16 से 18 अप्रैल 2019 तक 02 पालियों में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन की प्रथम पाली में कोड संख्या 5001 से 6250 तक एवं द्वितीय पाली में कोड संख्या 6251 से 7088 तक के मतदान कार्मिकों को आमंत्रित किया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






