बहराइच 18 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ, निर्वाचन आई.टी. सेल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
इसके पश्चात पे्रक्षक श्री कुमार ने तहसील सदर बहराइच में निर्वाचन सम्बन्धित विभिन्न अनुमतियों के लिए स्थापित किये गये एकल विन्डो कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने एकल विन्डो के लिए तैनात स्टाफ को निर्देश दिया कि तटस्थ रहते हुए निष्पक्षता के साथ ससमय कार्यवाही की जाय। इसके उपरान्त प्रेक्षक श्री कुमार ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण कर ईवीएम के लिए स्ट्राग रूम की व्यवस्था के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, अधि.अभि. लो.नि.वि. ए.के. वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






