बहराइच 17 अपै्रल। मंगलवार को देर शाम लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त किए गये माइक्रोआब्ज़र्वर का प्रथम रेण्डमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार की उपस्थिति में सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह व सहायक अभियन्ता डीआरडीए आफताब हसन सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। रैण्डमाइजे़शन की कार्यवाही एनआईसी के तकनीकी निदेशक एस.ए.एच. रिजवी के नेतृत्व में सहायक संदीप द्विवेदी व रमन गुप्ता द्वारा सम्पन्न करायी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






