बहराइच 16 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ प्रशिक्षण कार्य का जायज़ा लिया। श्री कुमार महाविद्यालय के विभिन्न कक्षों में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सघन निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रेनर्स, पर्यवेक्षणीय अधिकारियों तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
प्रशिक्षण कक्षों के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में पीठासीन और मतदान अधिकारी-प्रथम का रोल सबसे महत्वपूर्ण है। निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए ज़रूरी है कि सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण कक्ष को छोड़ने से पूर्व सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया विशेषकर ई.वी.एम. संचालन से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लें और यदि किसी प्रकार की कोई शंका हो तो उसका भी समाधान अवश्य करें। मास्टर्स ट्रेनर्स को यह भी निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण की जाॅच-परख के लिए मतदान कार्मिकों से सवाल-जवाब भी किया जाय।
श्री कुमार ने मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिये कि मतदान के दौरान ई.वी.एम. मशीन में एरर आने पर उसे दूर करने के तरीकों को भली प्रकार से सीख लें। इसके अतिरिक्त एस.एम.एस. और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त की जाय। सभी कार्मिकों को सुझाव दिया गया कि प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। श्री कुमार ने मतदान कार्मिकों का आहवान्ह किया कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने से मतदान के दिन आपके सामने कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने मास्टर्स ट्रेनर्स को निर्देश दिया कि पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को क्वालिटी बेस्ड प्रशिक्षण प्रदान करें। प्रशिक्षण देते समय एक-एक मतदान कार्मिक पर विशेष ध्यान देते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि उन्हें मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने की जानकारी हो गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निरन्तर अन्तराल पर प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण कर प्रदान किये जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा प्रशिक्षार्थियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो की अनदेखी करने, प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। श्री कुमार बताया कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी तथा विभागीय कार्यवाही भी प्रस्तावित की जायेगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अन्य अधिकारी, डी.आर.डी.ए. के सहा.अभि. आफताब हुसैन सहित अन्य अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स तथा काफी संख्या में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






