बहराइच 12 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यालय सहायक निदेशक (रेशम), भिन्गा रोड, कल्पीपारा परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कल्पीपारा व कमोलिया के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, मतदाता गीत मतदाता जागरूकता आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत भी किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि मज़बूत लोकतन्त्र ही करोड़ों देशवासियों के सपनों को पंख लगा सकता है। श्री कुमार ने कहा कि देश में मज़बूत लोकतन्त्र के लिए आवश्यक है कि हम सभी 06 मई 2019 को अपने मताधिकार का उपयोग करें। श्री कुमार ने कहा कि लोकतन्त्र की परीक्षा में जनपद बहराइच डिक्टेशन माक्र्स के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
श्री कुमार ने कहा कि मतदान के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम बूथ स्तर से लेकर जनपद मुख्यालय तक व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अनेकों अभिनव प्रयोग भी किये जा रहे हैं। जनपद में कई स्थानों पर सेल्फी प्वाईन्ट की स्थापना की गयी है, ई-रिक्शा जागरूकता रैली के आयोजन के साथ-साथ पूर्व के निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता के लिए विशेष ज़ोर दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने तथा उनके माध्यम से सम्पूर्ण परिवार व समाज को मतदाता जागरूकता का सन्देश देने के लिए गैस सिलेण्डरों पर मतदाता जागरूकता का सन्देश चस्पा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभिनव प्रयोग से प्रत्येक घर के सबसे पवित्र स्थल रसोई तक मतदाता जागरूकता का सन्देश पहुॅचेगा और आसन्न 06 मई 2019 को निःसन्देह महिलाओं के मतदान प्रतिशत में गुणात्मक इज़ाफा होगा।
श्री कुमार ने कहा कि जनपद में आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं एवं बच्चों पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। साथ ही कृषि प्रधान जनपद बहराइच में किसानों की चर्चा के बगैर ही शायद कोई बात पूरी हो। मतदाता जागरूकता का सन्देश जिले के किसानों तक पहुॅचाये जाने के लिए कृषि व उद्यान विभाग की ओर से पूर्व में भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसके अलावा जनपद के लगभग डेढ़ लाख गन्ना किसानों को मतदाता जागरूकता मैसेज भेजे गये हंै, चीनी मिल में आने वाली ट्रालियों पर जागरूकता स्टीकर चस्पा कराये जा रहे हैं।
श्री कुमार ने कहा कि रेशम के लिए कोया उत्पादन के क्षेत्र में जनपद बहराइच किसी परिचय का मोहताज नहीं। हमारे रेशम कीट उत्पादक किसानों तक मतदाता जागरूकता का सन्देश पहुॅच जाये, इसके लिए सहायक निदेशक रेशम बहराइच के कार्यालय परिसर में भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से श्री कुमार ने जनपदवासियों से अपील की कि 06 मई 2019 को शत-प्रतिशत मतदान कर कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों की सक्रिय सहभागिता को देखते हुए जिला प्रशासन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जनपद में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूर्ण होगा।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, प्रगतिशील कृषक राम केवल गुप्ता, शक्तिनाथ सिंह व अन्य लोगों ने भी सम्बोधित करते हुए लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कवि शिक्षक संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार, बीडीओ चित्तौरा सी.बी. यादव, डा. देवेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरूष किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






