बहराइच 12 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यालय सहायक निदेशक (रेशम), भिन्गा रोड, कल्पीपारा परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी कि ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें’’।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार, बीडीओ चित्तौरा सी.बी. यादव, डा. देवेश श्रीवास्तव, प्रगतिशील कृषक राम केवल गुप्ता, शक्तिनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरूष किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






