बहराइच 10 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतदान प्रकिया को सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने निर्देश दिया कि नियुक्ति आदेश तामीला यथाशीघ्र कराकर समय से प्रशिक्षण की कार्यवाही प्रारम्भ करा दी जाए।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, तकनीकी निदेशक एनआईसी एस.ए.एच. रिजवी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, सहायक अभियन्ता डीआरडीए आफताब हसन सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






