बहराइच 10 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर विगत दिवस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच में पूर्व के निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों मतदान केन्द्र संख्या 11 संस्कुतायुर्वेद महाविद्यालय काजीकटरा तथा मतदान केन्द्र महाजनी प्रा.वि. किला पर उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदाताओं से मतदान की अपील की गयी। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर त्रयम्बक नाथ दुबे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, राजस्व निरीक्षक, सदर, क्षेत्रीय लेखपाल समेत मतदातागण उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी सदर श्री भारती ने यह भी बताया कि तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत वल्नरेबुल तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में तहसील सदर सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि वल्नरेबुल तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में पुलिस बल की आवश्यकता के साथ वल्नरेबुलिटी तथा क्रिटिकल बूथ होने के कारणों सहित आख्या उपलब्ध करायी जाय। सभी सम्बन्धित को यह भी निर्देश दिया गया कि ऐसे समस्त बूथों के आस-पास समस्त रहने वालों को पाबन्द अवश्य किया जाये साथ ही शस्त्र जमा कराये जाने की कार्यवाही को भी पूर्ण कराया जाय। श्री भारती ने बताया कि बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए अवश्य जागरूक किया जाय।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक को. देहात, थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ व रामगाॅव, रजिस्ट्रार कानूनगो, राजस्व निरीक्षक सदर, रानीपुर, चिलवरिया, बेगमपुर, कटरा बहादुरगंज, रिसिया, चिलवरिया समेत समस्त लेखपाल मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






