Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, April 17, 2025 8:02:41 PM

वीडियो देखें

कृषि भवन में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  

कृषि भवन में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  

बहराइच 06 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत कृषि विभाग के तत्वाधान में कृषि भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर जागरूकता कार्यक्रम का शुम्भारम्भ किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा शिक्षक एवं कवि संतोष सिंह ने मतदाता गीत प्रस्तुत किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि जनपद में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर तक विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होने कहा कि जहां एक ओर आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से आधी आबादी महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शत प्रतिशत मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराये जाने के लिए छात्र-छात्राओं के माध्यम से अनिवार्य मतदान का सन्देश घर-घर पहुॅचाया जा रहा है।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने मौजूद किसानों से अपील की कि आप लोग 06 मई को स्वयं मतदान करें और दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि किसानों के माध्यम से मतदाता जागरूकता सन्देश गाॅव-गाॅव पहुॅचाया जाये ताकि 06 मई को मतदान के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित हो सकें। श्री कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों की सहर्ष उपस्थिति इस बात का परिचायक है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।

श्री कुमार ने लोगो से अपील की कि सभी लोग जागरूक और साक्षर मतदाता बने। उन्होंने कहा कि इसका आशय यह है कि जिस प्रकार हम सभी को अपने तथा अपने परिवार से सम्बन्धित बहुत सी जानकारियाॅ कन्ठस्थ रहती है उसी प्रकार से हमें मतदाता सूची में नाम, क्रमांक, मतदेय स्थल एवं मतदान की तिथि भी कन्ठस्थ होनी चाहिए। ताकि हम भी जागरूक और साक्षर मतदाता कहलायें। श्री कुमार ने पुनः सभी मौजूद लोगों से अपील की कि लोेकतंत्र के महापर्व ‘‘मतदान दिवस’’ के अवसर पर 06 मई 2019 को बिना किसी डर, भय व लालच के अपने मताधिकार का स्वयं प्रयोग करें और दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें किसानों से अपील की कि जिस प्रकार आप लोगों ने कृषि उत्पादन के क्षेत्र में जनपद को एक पहचान दिलायी है उसी प्रकार आगामी 6 मई, 2019 को भारी मतदान कर कीर्तिमान बनाये।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उपनिदेशक कृषि डा. आर.के सिंह, कृषक संतोष कुमार चैबे, रामकेवल गुप्ता व अन्य लोगों ने भी जनपद में आगामी 6 मई, 2019 को होने वाले मतदान दिवस में भारी संख्या में मतदान कर एक कीर्तिमान स्थापित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन भाल चन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट व अन्य अधिकारी भारी संख्या में किसान, कृषि निवेश डीलर व अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि भवन परिसर में पौधरोपण भी किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *