बहराइच 06 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत कृषि भवन में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत मतदाताओं में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) व वी.वी. पैट के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से लगाये गये स्टाल पर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने पीठासीन अधिकारी की भूमिका निर्वहन करते हुए मौजूद किसानों से वी.वी. पैट युक्त ई.वी.एम. पर माॅकपोल कराकर उन्हें वीवी पैट व ईवीएम को उपयोग करने के सम्बन्ध में व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोगों को वीवी पैट व ईवीएम संचालन की जानकारी प्रदान की जा रही है।