बहराइच 06 मार्च। कृषि भवन में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रािक्षण/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ कृषि भवन में मतदान सामग्री एवं सम्बन्धित प्रपत्रों तथा लिफाफों की तैयारी कार्य का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की छपाई/उप निदेशक कृषि डा. आर.के ंिसह को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों को दिए जाने वाली मतदान सामग्री, सम्बन्धित प्रपत्रों एवं लिफाफों की सूची तैयार कर उसके अनुसार ही थैलों को तैयार किया जाए ताकि कोई भी सामग्री व प्रपत्र छूटने न पाये।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।