बहराइच 06 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में निर्वाचन आयोग द्वारा सर्विस वोटरों के लिए तैयार किए गये आनलाइन वेबसाइट इलेक्ट्रानिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ई.टी.पी.बी.एस.) के सम्बंध में कलेक्ट्रेट स्थित सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार की उपस्थिति में समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर्स तथा प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एनआईसी के तकनीकी निदेशक एस.ए.एच. रिजवी व आईटी टीम के सदस्य सच्चिदानन्द, रमन गुप्ता, संदीप द्विवेदी एंव मानवेन्द्र कुमार ने इलेक्ट्रानिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि मतदान की गोपनीयता को बनाये रखने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा सर्विस वोटरों के लिए तैयार किए गये आनलाइन वेबसाइट इलेक्ट्रानिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ई.टी.पी.बी.एस.) तैयार किया गया है। जिसके अन्तर्गत आनलाइन पोस्टल बैलेट और ई पोस्टल बैलेट पिन की व्यवस्था की गयी है जिससे सम्बन्धित वोटर ही अपना पोस्टल बैलेट देख पायेगें। जबकि इससे पूर्व सर्विस वोटरों के लिए आफ लाइन ही मतदान की व्यवस्था थी।
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामसुरेश वर्मा, सहायक निटर्निंग आफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती, नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, मटेरा के शोभनाथ वर्मा, बलहा के बाबूराम, पयागपुर के रामचन्द्र यादव, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, उपायुक्त स्वतः रोजगार/प्रभारी पोस्टल बैलेट शेषमणि सिंह व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






