बहराइच 04 अप्रैल। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में मतदान के अवसर पर शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी कि ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें’’।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारत, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी शोभनाथ वर्मा, अधि.अधि. नगर पंचायत रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा, थानाध्यक्ष रिसिया जे.पी. दुबे, अध्यक्ष नगर पंचायत रिसिया महमूद अहमद, प्रधानाचार्य सरस्वती इ.का. के घनश्याम बाजपेयी, चन्द्र शेखर बालिका इ.का. के प्रधानाचार्या मधु चैधरी, गायत्री शिशु मन्दिर की प्रधानाचार्या श्रीमती रीता श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी गणमान्यजन भारी संख्या में पुरूष, महिलाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मतदाता जागरूकता रैली ने रिसिया क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






