बहराइच 04 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर के सम्मुख स्थित विनोद कुमार एण्ड संस पेट्रोल पम्प पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने पैट्रोल पम्प पर आने वाले 02 पहिया व 04 पहिया वाहनों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित स्टीकर लगाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
पेट्रोल पम्प पर 02 पहिया वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाते समय जिलाधिकारी ने लगभग सभी बाइकर्स द्वारा हेल्मेट का उपयोग करने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बहराइच-लखनऊ मार्ग पर स्थित एटीसी पैट्रोल पम्प पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान 02 पहिया वाहनों पर स्टीकर लगाते समय जिलाधिकारी ने पाया था कि अधिकतर बाइकर्स बिना हेल्मेट के वाहन संचालित कर रहे थे। इस स्थिति पर उनके द्वारा लोगों को हेल्मेट का उपयोग करने की सलाह दी गयी थी।
मतदाता जागरूकता के लिए पेट्रोल पम्प पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की कि आगामी 06 मई 2019 को स्वयं भी अवश्य मतदान करें तथा दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, सचिव मण्डी सुभाष सिंह, थानाध्यक्ष थाना दरगाह शरीफ प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पेट्रोलियम ट्रेडर्स के महामंत्री मो. अशफाक, बहराइच भारत गैस सर्विस के चन्द्र प्रकाश मोदी, विनोद कुमार एण्ड कम्पनी पेट्रोल पम्प के प्रोपराइटर विनोद कुमार मोदी, मुख्तार गैस सर्विस के प्रोपराइटर मो. अशफाक, अन्य गणमान्यजन व भारी संख्या में पुरूष व महिला मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






