बहराइच 04 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाज़ों, बाउण्ड्रीवाल, भवन की स्थिति तथा पहुॅच मार्ग इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती ने बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच अन्तर्गत 12 मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उप जिलाधिकारी सदर के निरीक्षण में 04 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 162-प्रा.वि. दुर्गपुर, 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 161-प्रा.वि. भगरहिया, 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 159-प्रा.वि. अहिराटांड, 02 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 156-प्रा.वि. चाकूजोत, 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 155-प्रा.वि. विशुनापुर, 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 132-प्रा.वि. बैकुण्ठा तथा 04 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 127-प्रा.वि. शेखदहीर के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयीं। इसी प्रकार 03 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 128-प्रा.पा. बघैया शेखदहीर 02 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 131-प्रा.पा. गोकुलपुर एवं 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 160-प्रा.पा. निज़ामपुर के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त पायीं गयीं प्ररन्तु इन केन्द्रों पर बूथ से सम्बन्धित सूचना चस्पा नहीं थी। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित को तत्काल व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये।
इसके अलावा 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 129-मा.वि. भट्परवा एवं 03 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 130-प्रा.पा. रंजीतपुर आदिलपुर के निरीक्षण में बूथ की बाउण्ड्री बनी हुईं नहीं पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में यथाशीघ्र बाउझड्रीवाल का निर्माण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।