बहराइच। 3 अप्रैल 2019 की शाम को युवा कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष व कांग्रेस छात्र संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष अमर नाथ शुक्ल के घसियारीपुरा स्थित आवास पर बहराइच की सांसद व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी सावित्री बाई फूले ने कार्यकर्ताओं की बैठक करके आगामी रणनीति पर चर्चा की। और उपस्थित जनता से जनसमस्याओं पर भी चर्चा की। तथा बहराइच जनपद के सेनानी परिषद के उत्तराधिकारी संगठन से भी मुलाकात करके सेनानी परिवार को लेकर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुंद जी शुक्ल शेरा, गीता सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रवि श्रीवास्तव, रमेश मिश्र, आदित्यभान सिंह, गोपी नाथ, कांग्रेस नेता राजन शर्मा, प्रवीण पांडेय, मो फरीद हुसैन, राम सेवक वर्मा, सुखदेव विश्वकर्मा सहित तमाम से लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






