बहराइच 03 अप्रैल। आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार व डी.आई.जी डा. राकेश कुमार सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करायें तथा सभी प्रिवेन्टिव एक्शन को कड़ाई के साथ धरातल पर लागू करें। अधिकारियों को इस बात की सख्त ताकीद की गयी कि कार्रवाई ऐसी हो जिससे निष्पक्षता झलकनी चाहिए। इससे जिला प्रशासन का इकबाल बुलन्द होगा और आयोग की मंशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने में मदद मिलेगी।
कलेक्ट्रेट सभागार, बहराइच में निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान प्रशिक्षण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कार्मिकों को थ्योरिटिकल एवं प्रैक्टिकल के आधार पर प्रशिक्षण प्रदान करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रोजेक्टर का भी सहारा लिया जाये। ग्रीष्मकाल को देखते हुए आयुक्त ने प्रशिक्षण स्थल पर उचित पेयजल का बन्दोबस्त कराये जाने का निर्देश दिया। परिवहन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान श्री कुमार ने सुझाव दिया कि मतदान केन्द्रों की दूरी और उनकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पोलिंग पार्टियों के परिवहन के लिए ऐसे वाहनों का उपयोग किया जाये जिससे कार्मिक आरामदायक तरीके से मतदान केन्द्रों तक आसानी से पहुॅच सकें। पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्र तक पहुॅचने में कोई असुविधा न हो इसके लिए तहसीलों के स्टाफ को जिम्मेदारी सौंप दी जाय।
आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते समय सभी कर्मी पूरी सौम्यता और सभ्यता के दायरे में रहते हुए कार्रवाई करें। एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए विभिन्न स्तरों पर गठित टीमों के कार्यांे की नियमित रूप से गहन समीक्षा करते रहें। सभी अधिकारियों से यह भी कहा गया कि क्षेत्र के भ्रमण के समय वर्नबिलिटी, संवेदनशीलता आदि के कारकों के बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त करें तथा गरीबों की बस्ती में अवश्य जाकर उनसे बात करें, इससे ऐसे लोगों में विश्वास पैदा होगा।
मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आयुक्त ने निर्देश दिया कि विगत निर्वाचनों में ऐसे मतदान केन्द्र जहाॅ पर औसत से कम मतदान हुआ है अधिकारी स्वयं ग्राम का भ्रमण कर कम मतदान होने के कारणों की जानकारी कर उसका समाधान करायें। श्री कुमार ने कहा कि 20 प्रतिशत तक मतदान वाले केन्द्रों का एसडीएम तथा 20 से 50 प्रतिशत के बीच मतदान वाले केन्द्रों का बीडीओ स्थलीय निरीक्षण करें। ऐसे स्थानों पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए ग्राम प्रधान, कोटेदारों, राजस्व, विकास व अन्य विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों का भी सहयोग प्राप्त किया जाय।
आयुक्त ने डीपीआरओं को यह सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र पर पहुॅचने वाली पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसी प्रकार मतदान केन्द्रों पर आयोग की मंशानुरूप सभी मूलभूत सुविधाओं की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये गये। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त साफ-सफाई के लिए अधिशासी अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान डीआईजी डा. सिंह ने बाउण्ड डाउन की कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि नियमानुसार शस्त्रों को जमा करने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन को शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों का चिन्हांकन कर गुण्डा एक्ट, जिला बदर, बाउण्ड डाउन से सम्बन्धित अपेक्षित कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करायें। इससे सम्पूर्ण क्षेत्र में अच्छा संदेश जायेगा। मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि शादी के कार्डों पर मतदान की तिथि अंकित कराने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जाय।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने आयुक्त व डीआईजी को आश्वस्त किया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जो भी दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा राकेश चन्द्र शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व ग्रामीण के रवीन्द्र कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति सहित एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






