बहराइच 03 अप्रैल। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बहराइच के तत्वावधान में डालमिया धर्मशाला में आयोजित होली मिलन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि होली मिलन समारोह की भांति हमारे चुनाव भी गंगा-जमुनी तहज़ीब की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र के महापर्व का महत्व भी किसी बड़े त्यौहार से कम नहीं है। श्री कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को होली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
श्री कुमार ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में जिला प्रशासन द्वारा 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत बूथ स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में मीडिया की ओर से सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिसके कारण जिला प्रशासन को विश्वास है कि आगामी 06 मई 2019 को बहराइच में मतदान का नया कीर्तिमान स्थापित हो सकेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बहराइच में अन्य जनपदों की तुलना में मीडिया और प्रशासन के बीच बहुत ही अच्छा समन्वय है। श्री कुमार ने कहा कि लोकतन्त्र के 02 स्तम्भों के बीच की जुगलबन्दी के कारण जनपद के विकास में भी सहयोग प्राप्त होगा और जन समस्याओं के निस्तारण में भी मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया का कार्य संसार के सर्वाधिक जोखिम वाले कार्यों में से एक है। हमेशा संसार की कड़वी सच्चाईयों को आईना दिखाना कोई आसान कार्य नहीं है। जिलाधिकारी ने सकारात्मक रिपोर्टिंग के लिए जनपद के मीडिया प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुॅचाये जाने में इसी प्रकार सहयोग प्रदान करते रहें।
होली मिलन समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व जनकवि हेमन्त कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार शुक्ला, एस.एम.एस. ज़ैदी, सलीम सिद्दीकी व कमाल नजीब ने सम्बोधित किया तथा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने मतदाता शपथ दिलायी तत्पश्चात लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर होली की बधाई दी और साथ में भोजन एवं गुझियों का आनन्द लिया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खाॅ, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष वीरेन्द्र श्रीवास्तव उर्फ वीरू, वरिष्ठ पत्रकार बिपिन चन्द्र अग्रवाल, मनीष मल्होत्रा, संजय मिश्रा, परवेज़ रिज़वी, सै. कल्बे अब्बास, प्रदीप तिवारी, अभिषेक शर्मा, अज़ीम मिर्ज़ा, अनीस अहमद सिद्दीकी, संतोष श्रीवास्तव, राहुल यादव, के.के. सक्सेना, संजय द्विवेदी, विजय मिश्रा, खालिद हुसैन सहित अन्य मीडिया बन्धु व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






