बहराइच 03 मार्च। जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर बहराइच में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु 06 अप्रैल 2019 को प्रत्येक विकास खण्ड के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पूर्वान्ह 11ः30 बजे से प्रवेश परीक्षा प्रारम्भ होगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट एनएवीओडीएवाईए डाट जीओवी डाट इन से डाउन लोड कर सकते हैं अथवा सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय, कीर्तनपुर, बहराइच के प्राचार्य पी.पी. शर्मा ने बताया कि प्रवेश पत्र सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए मो.न. 8005054323 एवं 9450426232 पर सम्पर्क किया जा सकता है। श्री शर्मा ने समस्त अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि 06 अप्रैल को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर अपने प्रवेश पत्र के साथ पूर्वान्ह 10ः30 बजे तक अवश्य पहुॅच जायें। उन्होंने बताया कि पूर्वान्ह 11ः30 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






