बहराइच 03 मार्च। भारत सरकार राजपत्र सं. 338 दिनांक 25 जनवरी, 2019 द्वारा दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के सेवा क्षेत्र के विकास हेतु ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त तथा इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का समामेलन कर दिया गया है जिसका 01 अप्रैल 2019 से भारत सरकार की उक्त सूचना में वर्णित निबन्धनों एवं शर्तों के अनुसार नाम ‘‘आर्यावर्त बैंक’’ होगा। जिसका प्रवर्तक बैंक, बैंक आफ इण्डिया होगा।
यह जानकारी देते हुए आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक एल.एन. गौर ने बताया कि समामेलन होने के पश्चात उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में आर्यावर्त बैंक कुल शाखाएं 1361 शाखाएं हो जायेंगी। बैंक का प्रधान कार्यालय लखनऊ में होगा। जिसका पता। 2ध्46ए विजय खण्ड, गोमती नगर लखनऊ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






