बहराइच 03 अप्रैल। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय मतदान कार्मिकों को डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। मतदान कार्मिकों को मतदान ड्यूटी आदेश के साथ फार्म 12 व फार्म 12क उपलब्ध कराया जायेगा। जो मतदान कार्मिक अपनी निवास की लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे वे ई.डी.सी. के लिए अर्ह होंगे और फार्म 12क भरेंगे। उसके साथ ड्यूटी आदेश एवं ईपिक की छायाप्रति संलग्न कर द्वितीय प्रशिक्षण के समय सुविधा केन्द्र पर जमा करेंगे और वहीं से ई.डी.सी. प्राप्त कर ड्यूटी के स्थान के निकटतम पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे।
इसके अलावा ऐसे मतदान कार्मिक जो अपने निवास की लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चुनाव ड्यूटी करेंगे वे पोस्टल बैलेट के लिए अर्ह होंगे और फार्म 12 भरेंगे और उसके साथ ड्यूटी आदेश एवं ईपिक की छायाप्रति संलग्न कर द्वितीय प्रशिक्षण के समय सुविधा केन्द्र पर जमा करेंगे और वहीं पर पोस्टल बैलेट प्राप्त कर मतदान करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






