बहराइच 02 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाज़ों, बाउण्ड्रीवाल, भवन की स्थिति तथा पहुॅच मार्ग इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार ने डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 195 व 196 पा्र.वि. सुहेलवा, मतदान केन्द्र संख्या 197 से 201 तक जूनियर हाई स्कूल पयागपुर, मतदान केन्द्र संख्या 209 व 210 प्रा.वि. झाला तरहर, मतदान केन्द्र संख्या 75 व 76 जू.हा.स्कूल विशेश्वरगंज तथा मतदान केन्द्र संख्या 77 से 79 तक जू.हा.स्कूल कंछर का आकस्मिक निरीक्षण कर मतदान केन्द्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं इत्यादि के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी पयागपुर राम चन्द्र यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






