बहराइच 02 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में जन-जन तक मतदाता जागरूकता का सन्देश पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस चलाये जाने का निर्णय लिया है। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस हेतु आयोग द्वारा निर्धारित किये गये रोस्टर के अनुसार 18 अप्रैल 2019 का दिन जनपद बहराइच के लिए निर्धारित किया गया है। मतदाता एक्सप्रेस नियत तिथि की पूर्व संध्या को जनपद पहुॅच जायेगी सांय को ही नगर के मुख्य स्थानों पर मतदाता एक्सप्रेस द्वारा भ्रमण एवं रात्रि विश्राम किया जाएगा।
आयोग की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि नियत तिथि को मतदाता एक्सप्रेस के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा/महिला/दिव्यांग मतदाताओं में मतदान हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विश्वविद्यालय, विद्यालय एवं मंुख्य मार्गो पर मतदाता एक्सप्रेस का भ्रमण कराया जाये। मतदाता एक्सप्रेस के भ्रमण के दौरान शिक्षा विभाग एवं सिविल सोसाइटी आर्गेनाइजेशन के सहयोग से निर्वाचन विषय से सम्बन्धित क्विज, गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं। आयोग ने उपरोक्त कार्यक्रमों का व्यापक मीडिया कवरेज, फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी भी कराये जाने का निर्देश दिया है।
आयोग की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ है कि मतदाता एक्सपे्रस के आगमन पर सम्बन्धित जनपद मुख्यालय एवं सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त अधिकारियों द्वारा समारोह पूर्वक भव्य स्वागत किया जाए तथा मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये जायें। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस द्वारा अगले जनपद के लिए प्रस्थान करते समय किसी वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा फ्लैग आफ करते हुए प्रस्थान कराया जायेगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं इत्यादि का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाना है। आयोजित कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं के लिए शिक्षा विभाग, एनएसएस एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड उ.प्र. के जनपद स्तर पर एनएसएस के नामित स्वीप को-आर्डिनेटर्स, सिविल डिफेन्स एनसीसी इत्यादि का सहयोग भी लिया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






