बहराइच 01 अपै्रल। जनपद में संभावित बाढ़ के समय जान-व-माल के नुकसान को न्यून से न्यूनतम रखने तथा आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार किये जाने के उद्देश्य से सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रबन्ध योजना तैयार शीघ्र से शीघ्र अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड को निर्देश दिया कि बाढ़ के समय लाईफ लाईन की भूमिका का निर्वहन करने वाले तटबन्धों की सुरक्षा तथा सुदृढ़ीकरण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिया कि इस कार्य के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाये तथा कार्ययोजना को तैयार करते समय तटबन्ध के संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी व समसत खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शौचालयों का शत-प्रतिशत सत्यापन करा लिया जाये और जहाॅ पर जो भी कमियाॅ पायी जायें उन्हें दुरूस्त करा दिया जाय।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने सम्बन्धित एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिया कि बाढ़ग्रस्त ग्रामों को सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टरवार बैठकों का आयोजन कर लोगों को बाढ़ के समय अपनायी जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाय ताकि आपदा के समय कम से कम जन-धन की हानि हो सके। श्री कुमार ने एसडीएम को सेक्टरवार कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने के साथ-साथ बाढ़ चैकियों, शरणालयों, लंगर स्थलों, सरकारी व गैर सरकारी नावों, मल्लाहों/गोताखोरों का सत्यापन करायें जाने का भी निर्देश दिया।
श्री कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा के समय एनडीआरएफ/बाढ़ पीएसी के ठहरने, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, मनुष्यों एवं पशुओं के समुचित उपचार, संक्रामक बीमारियों की रोकथाम, जीवन रक्षक औषधियों, एन्टीवेमन इन्जेक्शन, ओआरएस, ब्लीचिंग पाउडर, सभी प्रकार के टीकाकरण, पशुओं के लिए चारे एवं भूसे की उपलब्धता, बाढ़ क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, तटबन्ध की सुरक्षा के लिए आवश्यक सामग्री, बाढ़ की स्थिति में फसलों की सुरक्षा, अस्थाई स्कूलों के संचालन, बचाव एवं राहत कार्यो के त्वरित संचालन इत्यादि बिन्दुओं पर कार्ययोजना तैयार कर समय से उपलब्ध करा दें। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।