बहराइच 02 अपै्रल। इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच स्थित तरणताल के तैराकी सत्र 2019-20 का जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने विधिवत पूजा अर्चना कर संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया। तैराकी सत्र का शुभारम्भ होते ही जीवन रक्षक शिवबाबू निषाद की देख-रेख में खिलाड़ियों द्वारा तैराकी का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तैराकी सत्र के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने क्रीड़ाधिकारी को निर्देश दिया कि तरणताल के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन करायें तथा तैराकी सत्र प्रारम्भ होने की सूचना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी कराया ताकि सभी इच्छुक बच्चें सत्र का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने तरणताल की गहराई इत्यादि का विवरण को भी मानक के अनुसार प्रदर्शित करायें। जिससे लोगों को ताल में जाने से पूर्व इसकी गहराई की जानकारी रहे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल मौजूद सभी लोगों से अपील की कि आगामी 06 मई 2019 को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
उल्लेखनीय है कि तैराकी सत्र के शुभारम्भ के पश्चात यह जानकारी होने पर खेल परिसर में तीर-अंदाजी खेल के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था है, जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, सीडीओ व अधिकारियों के साथ तीर-अंदाजी रेन्ज में जाकर निशाना लगाने का अभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक सरजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर उपक्रीडाधिकारी अभिषेक कुमार धानुक व श्रीमती अनुपमा धानुक, विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी खेल प्रेमी पुरूषोत्तम जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव, रियाज महफूज, अयूब शाह, हकीक अहमद, जावेदुर्रहमान, कैलाश यादव, प्रेम अग्रवाल, डा. दानिश जमील व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






