दिल्ली की टीम इस आईपीएल में अच्छी स्थितियों से भी अंत में लगातार मुश्किल में पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ किंग्स XI पंजाब के विरुद्ध खेले मैच में भी हुआ। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पंजाब के लिए आज चोट की वजह से क्रिस गेल नहीं खेले थे, और उनकी जगह ओपन करने के लिए आए सैम करन ने 10 गेंद में 20 रन बनाए।
हालांकि केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद सरफराज़ खान, डेविड मिलर और मंदीप सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान देते हुए टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया। मिलर ने 43 रन, सरफराज ने 39 रन और मंदीप सिंह ने 29 रन बनाए। दिल्ली के सामने इस तरह पंजाब ने 167 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में एक समय दिल्ली की जीत तय लग रही थी, और उनका स्कोर 144/3 था।
हालांकि इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों में जबर्दस्त वापसी करवाई, और दिल्ली की पूरी टीम 152 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए ऋषभ पंत, इंग्राम और शिखर धवन ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
अंत में पंजाब के लिए गेंदबाजी सैम करन ने हैट्रिक लेकर टीम को 14 रन से अद्भुत जीत दिला दी।
करन ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए, और बल्लेबाजी में 20 रन भी बनाए।
करन ने रचा इतिहास, टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड
1.सैम करन इस हैट्रिक के साथ आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले अब तक के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
2.करन आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने हैं।
3.मैच में ओपनिंग करने के साथ हैट्रिक लेने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी बने हैं।
4.दिल्ली के 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए, जो सिर्फ चौथी बार हुआ है।
5.दिल्ली ने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 8 रन में गंवाए, जो की आईपीएल में पहली बार हुआ है।
इस जीत के बाद पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






