बहराइच 01 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के पेट्रोल पम्प व गैस एजेन्सियों के प्रोपराटर के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पेट्रोलियम पदार्थो के प्रोपराइटर्स से अपील की कि मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ताकि 80 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने गैस एजेन्सी प्रोपराइटर्स से कहा कि गैस गोदाम से निकलने वाले प्रत्येक गैस सिलेण्डर पर 06 मई मतदान दिवस से सम्बन्धित स्टीकर को अनिवार्य रूप से चस्पा करें। उन्होंने कहा कि गैस सिलेण्डर के माध्यम किये गये प्रचार-प्रसार का इम्पैक्ट स्थायी होगा। क्योंकि गैस सिलेण्डर के माध्यम से घर की महिलाओं के बीच जागरूकता का सन्देश पहुॅचने से घर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक मतदाता का सन्देश पहुॅच जायेगा। उन्होंने कहा कि गैस सिलेण्डर के माध्यम से किये गये प्रचार-प्रसार से मतदान के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी आसानी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी गैस एजेन्सियों से वार्ता कर उन्हें गैस सिलेण्डर पर स्टीकर चस्पा करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही गैस एजेन्सियों के गोदामों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें गैस सिलेण्डर पर स्टीकर चस्पा किया जा रहा है। श्री कुमार ने सभी पेट्रोल पम्प प्रोपराइटर्स से अपेक्षा की कि पेट्रोल पम्पों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित आकर्षक होर्डिंग्स स्थापित कराये तथा पेट्रोल पम्प पर आने वाले समस्त 02 पहिया व 04 पहिया वाहनों पर स्टीकर चस्पा करायें। ताकि गैस सिलेण्डर पर स्थापित स्टीकर से घर के अन्दर तथा वाहनों के माध्यम से दूर-दूर तक मतदाता जागरूकता का सन्देश पहुॅच सके। श्री कुमार ने पेट्रोलियम पदार्थो के प्रोपराइटर्स से अपेक्षा की कि 06 मई को स्वयं भी मतदान करंे और दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने बैठक कक्ष में मौजूद सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलायी। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारी व प्रोपराइटर्स मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






