बहराइच 01 अप्रैल। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद को प्राप्त होने वाले अर्द्ध सैनिक बल, पी.ए.सी., पुलिस व होमगार्ड्स जवानों के ठहरने के लिए चिन्हित किये गये विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, स्नानघर, साफ-सफाई इत्यादि की चाक चैबन्द व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद आने वाले सभी जवान चाहे वह अर्द्ध सैनिक बल, पी.ए.सी., पुलिस व होमगार्ड्स के हों, हमारे सम्मानित अतिथि होंगे। जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि हम उनके साथ अतिथि देवो भवः जैसा व्यवहार करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने में सुरक्षा बलों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि बाहर से आने वाले सुरक्षा कर्मियों को ठहरने वाली जगहों पर किसी प्रकार की असुविधा न हो ताकि वे निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने से सम्बन्धित अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन भली प्रकार से कर सकें।
बैठक के दौरान बताया गया कि बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए 66 विद्यालय चिन्हित किये गये हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबन्धकों व प्रिन्सिपल्स को निर्देश दिया कि मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित जो भी कमियाॅ हैं उन्हें प्रत्येक दशा में 15 अप्रैल 2019 तक पूर्ण करा लें और कार्य पूरा होने की सूचना सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवश्य दें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करायें तथा उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय।
श्री कुमार ने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि सभी चिन्हित किये गये विद्यालयों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा ले लें ताकि कोई कमी न रहने पाये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात गुड हास्पिटलिटी के लिए प्रत्येक सर्किल से 02-02 विद्यालयों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में सम्मानित भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व जिम्मेदारान को यह भी निर्देश दिया कि अलग-अलग स्थानों पर स्थिति भवनांे की अलग-अलग आवश्यकताओं को देखते हुए अपने विवेकानुसार भी बेहतर से बेहतर प्रबन्ध करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






