बहराइच 01 अप्रैल। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के मद्देनज़र चिन्हित किये गये वल्नरेबुल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की समीक्षा करते हुए जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित वल्नरेबुल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का संयुक्त रूप से भ्रमण करें। ऐसे मतदान केन्द्रों के भ्रमण के समय सम्बन्धित मतदान केन्द्रों को उक्त श्रेणी में रखे जाने के कारणों तथा शान्तिपूर्ण मतदान कराये जाने के मद्देनज़र की गयी निरोधात्मक कार्यवाही का विवरण तैयार रखें।
उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वल्नरेबुल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के आस-पास रहने वाले लोगों को नियमानुसार बाउण्ड डाउन किया जाय तथा इस क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र भी जमा कराये जायें। ऐसे क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों विशेषकर निर्बल आबादी में रहने वाले लोगों से वार्ता कर क्षेत्र की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त कर तद्नुसार अपेक्षित कार्यवाही की जाय। सम्बन्धित ग्राम के प्रभावशाली व्यक्ति के मोबाइल नम्बर भी प्राप्त कर लिये जायें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों के लिए सेक्टरवार रूट चार्ट तैयार करें। रूट चार्ट इस प्रकार से तैयार करें कि लगभग सभी पार्टियाॅ एक ही समय के आस-पास मतदान केन्द्रों पर पहुॅचें और कम से कम समय अन्तराल में वापसी के लिए रवाना भी हो सकें। शैडो एरिया में सुगम संचार व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जिला प्रबन्धक दूर संचार को निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर अपने स्तर से प्रयास करें और जहाॅ पर आवश्यकता हो उनकी ओर से उच्चाधिकारियों को पत्र भी भिजवायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






