बहराइच 01 अप्रैल। जिला सूचना कार्यालय, स्थित सूचना केन्द्र बहराइच में आयोजित विदाई समारोह में अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त जिला सूचना कार्यालय के वाहन चालक ओम प्रकाश मिश्रा को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी, लेखाकार सभाकान्त दुबे, वरिष्ठ सहायक नजमुल हसन, सिनेमा आपरेटर कम प्रचार सहायक अम्बिका प्रसाद, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिषद मंत्री रमेश कुमार मिश्रा ने वाहन चालक के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर प्रकाश डालते हुए शेष सुखमय जीवन व्यतीत करने की ईश्वर से कामना की। कार्यक्रम के अन्त में सेवानिवृत्त कर्मी श्री मिश्रा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सूचना कर्मी राम फकीरे मौर्य व सगीर अहमद खाॅ सहित सेवानिवृत्त कर्मी श्री मिश्रा के परिवार के सदस्यजन भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






