बहराइच 01 अपै्रल। सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड बहराइच के बताया कि जिला सहकारी बैंक वर्ष 2016 से भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेन्स प्राप्त है। बैंक अपने ग्राहकों को आधुनिक बैकिंग टेक्नालाजी की सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होने बताया कि वर्ष 2018 से आरटीजीएस/नेफ्ट की सुविधा बैंक ग्राहकों को प्रदान की जा रही है।
उन्होने बताया कि बैंक ने 30 मार्च 2019 से पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेन्शियल मैनेजमेण्ट सिस्टम) पर लाइव को गया है जिसके अन्तर्गत बैंक ग्राहकों से भारत व राज्य सरकार या अन्य किसी एजेन्सी से प्राप्त होने वाली वित्तीय सुविधा, अनुदान की धनराशि ग्राहकों के खाते में सीधे जमा हो जायेगी। इससे ग्राहकों की गैस सब्सिडी, खाद-बीज, कृषि यन्त्रीकरण अनुदान, विधवा, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास की धनराशि, प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं की धनराशि अब सीधे बैंक ग्राहकों के खाते में जमा हो सकेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






