बहराइच 31 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील मोतीपुर (मिहींपुरवा) के तत्वावधान में सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के उपरान्त शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ मोतीपुर स्थित नायब तहसीलदार व राजस्व आवास में संचालित तहसील कार्यालय मोतीपुर तथा कृषि उत्पादन मण्डी समिति मिहींपुरवा का निरीक्षण किया।
तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय भवन की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव इत्यादि कार्योंं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी बाबू राम व तहसीलदार केशव प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तहसील कार्यालय मोतीपुर के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति मिहींपुरवा का निरीक्षण जनपद में 01 अप्रैल 2019 से संचालित होने वाले गेहूॅ खरीद कार्य के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद सचिव मण्डी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मण्डी परिसर में भारतीय खाद्य निगम व पीसीएफ क्रय एजेन्सियों के गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को निर्देश दिया कि गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि लघु व सीमान्त कृषकों से गेहूॅ खरीद के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का भी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायें। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि गेहूॅ क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानों तथा उनके मवेशियों के लिए भी शासन द्वारा अनुमन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






