बहराइच 31 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाज़ों, बाउण्ड्रीवाल, भवन की स्थिति तथा पहुॅच मार्ग इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती ने शनिवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच अन्तर्गत 18 मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उप जिलाधिकारी सदर के निरीक्षण में 05 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 7-राजकीय बालिका इण्टर कालेज गुलाअलीपुरा, 06 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 12-राजकीय बालिका इण्टर कालेज छावनी, 06 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 14-नाज़ मेमोरियल गल्र्स कालेज कानूनगोपुरा, 02 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 16-प्रा.पा. बज़ीरबाग, 06 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 18- प्रा.पा. बहादुरपुर व 08 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 34-महाराज सिंह इण्टर कालेज नवीन भवन कानूनगोपुरा के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयीं।
इसी प्रकार 05 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 36- प्रा.पा. पुलिस लाईन, 02 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 39-प्रा.पा. शाहपुरजोत युसुफ, 04 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 40-जूनियर हाईस्कूल छावनी सरकार, 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 48-प्रा.पा. मानपुरवा, 04 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 49-प्रा.पा. कल्पीपारा, 04 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 50-प्रा.पा.सलारपुर, 02बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 51-प्रा.पा. विशुनपुरराहू, 02 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 53-प्रा.पा. कटराबहादुरगंज एवं 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 54-प्रा.पा. परसौरा के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयीं।
इसके अलावा 02 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 47-प्रा.पा. चैतूपुरवा, 02 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 52-प्रा.पा. वज़ीरपुर एवं 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 62-प्रा.पा. मुसगढ़ा के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक पायी गयीं परन्तु बूथ पर रैम्प, फर्नीचर व केन्द्र से सम्बन्धित जानकारी चस्पा नहीं पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित को तत्काल व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






