बहराइच 31 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से 01 अप्रैल 2019 को अपरान्ह 12ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है।
यह जानकारी देते हुए चकबन्दी अधिकारी/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार राय ने बताया कि उक्त बैठक में रूट चार्ट एवं वाहन, क्रिटिकल एवं वल्नरेबुल मतदान केन्द्र/स्थल, शैडो एरिया का चिन्हींकरण, मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित मूलभूत सुविधा (ए.एम.एफ.) एवं ईटीपीबीएस/पीबी इत्यादि के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। श्री राय ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






