Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 14, 2025 1:42:06 AM

वीडियो देखें

सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बहराइच 30 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील मोतीपुर (मिहींपुरवा) के तत्वावधान में सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सर्वोदय इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। जबकि छात्र बलराम बाजपेई ने मतदातागीत तथा अतुल कुमार वर्मा, अनुराग मौर्य, निशांत गुप्ता व छात्रा दिव्यांशी शुक्ला ने मतदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने जनपदवासियों से अपील की कि 06 मई 2019 को सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें ताकि लोकतन्त्र की परीक्षा में हम डिक्टेशन माक्र्स के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो सकंे। श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रमों में जनपदवासियों विशेषकर युवा वर्ग व छात्र-छात्राओं की पूरे जोश के साथ उपस्थिति से जिला प्रशासन को बड़ी ऊर्जा प्राप्त हो रही है। श्री कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता आयोजनों की सफलता को देखते हुए पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि 06 मई 2019 को पूरा बहराइच मतदान करेगा और हम निर्धारित लक्ष्य 80 प्रतिशत से अधिक के आॅकड़े को आसानी से प्राप्त कर लेंगे।

उन्होंने कहा कि मात्र आपके वोट से सरकार बनने या बनने भर की बात नहीं है, मज़बूत लोकतन्त्र एक सशक्त देश की पहचान है। देश का मज़बूत लोकतन्त्र ही देश के सर्वांगीण विकास की दशा और दिशा को तय करता है। श्री कुमार ने कहा कि अगर भारत देश के लोकतन्त्र की बात की जाय तो सारा संसार हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के आगे नतमस्तक है। देश में जब भी लोकतन्त्र का महापर्व मनाया जाता है तो सारे विश्व की निगाहंे हमारी ओर लगी रहती हंै, और न जाने कितने बेगाने देश के लोग भारत आकर इस महान पर्व की ऊर्जा को महसूस करना चाहते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सूरम्य वनों से आच्छादित इस क्षेत्र के निवासियों विशेषकर किसानों द्वारा कृषि के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये गये हैं। श्री कुमार ने कहा कि कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार को अपनी गोद में समेटे इस क्षेत्र की पहचान देश में ही नहीं वरन विश्व स्तर पर भी है। श्री कुमार ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि आगामी 06 मई 2019 को शत-प्रतिशत मतदान कर एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित करें कि इस पूरे क्षेत्र को मात्र कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार या हल्दी, परवल व मिर्च की उन्नति खेती के साथ-साथ रिकार्ड मतदान वाले क्षेत्र के रूप में भी याद किया जाय। श्री कुमार ने लोगों से अपेक्षा की कि जागरूक मतदाता का फर्ज़ निभाते हुए मतदान दिवस के दिन सभी लोग स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने लोगों से अपील की कि आगामी 06 मई 2019 को बिना किसी भय, लालच या दबाव के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने के लिए बूथ स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं साथ ही मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का भी बन्दोबस्त किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी मोतीपुर बाबू राम ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोगों से अपील की कि आगामी 06 मई 2019 को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

इस अवसर पर तहसीलदार केशव प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा चन्द्रशेखर, सर्वोदय इण्टर कालेज के प्रबन्धक श्रवण मधेशिया, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, राजस्व व विकास विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *