बहराइच 30 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील मोतीपुर (मिहींपुरवा) के तत्वावधान में सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सर्वोदय इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा उकेरी गयी रंगोली कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण रहीं। छात्राओं ने इन्द्रधनुषी रंगों का उपयोग कर मतदाता जागरूकता का सन्देश देने वाली आकृतियाॅ उकेर कर मौजूद लोगों को मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया।
मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान व अन्य अधिकारियों के साथ छात्राओं द्वारा रंगोली का अवलोकन करते हुए उनके प्रयासों की मुक्तकन्ठ से सराहना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






