बहराइच 30 मार्च। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हेतु नियुक्त किये जाने वाले प्रेक्षकों को ठहराने इत्यादि की व्यवस्था का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के साथ शुक्रवार को देर शाम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को चाक-चैबन्द व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था सहायक महानिरीक्षक निबन्धन आनन्द प्रकाश मिश्र व अधि.अभि. लो.नि.वि. ए.के. वर्मा मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






