भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाज़ों, बाउण्ड्रीवाल, भवन की स्थिति तथा पहुंच मार्ग इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से एसडीएम रामजीत मौर्य ने कैसरगंज तहसील के अन्तर्गत एक दर्जन मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
एसडीएम ने कैसरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैराठी पुरवा,, प्राथमिक विद्यालय देवीदासपुर प्राथमिक विद्यालय गोडहिया नम्बर तीन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं तो ठीक पायी गयीं परन्तु बूथ पर रैम्प, फर्नीचर व केन्द्र से सम्बन्धित जानकारी चस्पा नहीं पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित को तत्काल व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने विधानसभा कैसरगंज के गोडहिया नम्बर दो, बदरौली, बगहिया,गण्डारा, मरोठी, बुढानपुर, पवही, सोलहुवा, नत्थनपुर, डढैला, कन्दैला आदि मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर शौचालय, पेयजल हेतु हैण्डपम्प, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर आदि की व्यवस्था ठीक नहीं मिली और न ही बूथ से सम्बन्धित जानकारी ही चस्पा पायी गयी साथ ही साथ भवन में पर्याप्त साफ-सफाई भी नहीं थी। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत जितना अधिक होगा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






