होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर कैसरगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसएचओ को होली मिलन समारोह में स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर स्थानीय नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान कौशलेन्द्र चौधरी, समाजसेवी संदीप सिंह व सागरमल पारीक आदि ने रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में जरवल के प्रमुख समाज सेवी प्रमोद गुप्ता, सीओ टी0पी0 द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उन्हें गणेश व राधा कृष्ण की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। कार्यक्रम संयोजक ने उपस्थित स्थानीय नागरिकों व ग्रामीणों को आगामी 6 मई को होने वाले मतदान की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर गोमती प्रसाद शर्मा, डॉ0 अरविंद सिंह, सुदर्शन सिंह, नौरंग सिंह, बुद्धिसागर गुप्ता, संजय सिंह, वेद प्रकाश सिंह, विनोद जैन,विवेक सिंह सहित क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






