बहराइच 29 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत 50 गैस सिलेण्डर डिलेवरी मैन के माध्यम से लगभग 50 हज़ार घरों तक मतदाता जागरूकता का सन्देश पहुॅचाया जायेगा। बहराइच-हुज़ूरपुर मार्ग पर स्थित बहराइच इण्डेन गैस एजेन्सी के गोदाम पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार व स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगे गैस सिलेण्डरों के साथ 50 गैस सिलेण्डर डिलेवरी मैन के दल को रवाना किया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, गैस एजेन्सी के प्रबन्धक राम चन्दर राव व रोहित सिंह सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरूष गैस उपभोक्ता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि गैस सिलेण्डर डिलेवरी मैन के दल को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने हाॅकरों की हौसला अफज़ाई के लिए उनका परिचय प्राप्त किया साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। श्री कुमार ने हाॅकरों का आहवान्ह किया कि मतदाता जागरूकता के सन्देश को घर-घर तक पहुॅचाये जाने में सहयोग प्रदान करें साथ ही 06 मई 2019 को परिवार के सभी अर्ह व्यक्तियों के साथ मतदान अवश्य करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






