बहराइच 29 मार्च। शैक्षिक सत्र 2018-19 की सह निकट समाप्ति तथा 01 अप्रैल 2019 से नवीन शिक्षण सत्र के शुभारम्भ के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी ने समस्त जनपदवासियों एवं अभिभावकों से अपेक्षा की है कि वे अपने बच्चों/पाल्यों का विद्यालयों में दाखिला कराते समय यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि जहाॅ पर आप अपने बच्चों का दाखिला चाहते हैं, वह विद्यालय मान्यता प्राप्त है अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि शासन/विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं कि किसी भी दशा में कोई विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त संचालित नही किया जाएगा। श्री तिवारी ने बताया कि गत शैक्षिक सत्र में भी युद्ध स्तर पर प्रयास कर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराया गया था और आगामी शिक्षण सत्र से इन आदेशों का पूरी सख्ती के साथ अमल कराया जायेगा।
बीएसए श्री तिवारी ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि आप लोक किसी भी दशा में अमान्य/गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय में अपने बच्चों व पाल्यों का प्रवेश कदापि न करायें। अन्यथा भविष्य में आपके बच्चों को अन्य सुविधाओं के साथ-साथ टीसी भी नहीं मिलेगी। जिससे बच्चों का भविष्य असुरक्षित हो सकता है। उन्होंने बताया अमान्य/गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रायें शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से भी वंचित रहेंगे। जिसके अभिभावक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नवीन शिक्षण सत्र के प्रारम्भ होते ही सम्पूर्ण जनपद में आमान्य/गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विरुद्ध सघन निरीक्षण अभियान संचालित किया जायेगा। श्री तिवारी ने बताया कि यदि निरीक्षण के दौरान गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का संचालन अथवा अवैध रूप से कक्षाएं संचालित पायी जाती हैं तो ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए धनराशि रू. 01 लाख का जुर्माना भी भू-राजस्व की भांति वसूल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। श्री तिवारी ने पुनः जनपदवासियों से अपेक्षा की है कि जिम्मेदार अभिभावक की भूमिका निर्वहन करते हुए अपने बच्चों/पाल्यों का दाखिला मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






