IPL 12 का 8वा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हैदराबाद में रात 8:00 बजे से खेला जायेगा, और ये दोनों टीमों का अभी तक जीत का खाता भी नहीं खुला है और इस मुकाबले को जीत कर ये दोनों टीम पॉइंट टेबल में अपना जीत का खाता खोलना चाहती है, और इस मुकाबले को जीतने के लिए इन दिग्गजों के साथ हैदराबाद के मैदान में उतर सकती है दोनों टीम।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेयिंग XI : अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, जोफ़्रा आर्चर और धवल कुलकर्णी।
इस मुकाबले में RR की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत अजिंक्य रहाणे और युवा विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी कर सकते है, और मध्यक्रम की जिम्मेदारी जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स के ऊपर आ सकती है, जो इसे घातक तरीके से सम्भाल सकते है, फिनिशर के रूप में संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल को टीम में शामिल कर सकते है।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेयिंग XI : डेविड वार्नर, मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।
सनराइजर्स हैदराबाद विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और डेविड वार्नर से इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करा सकते है, ये किसी भी टीम के गेंदबाजों की नहीं छोड़ते है, और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे, विजय शंकर और यूसुफ पठान दिख सकते है, फिनिशर की भूमिका तूफानी बल्लेबाज दीपक हुड्डा और शाकिब अल हसन निभा सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






