बहराइच 28 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील कैसरगंज के तत्वाधान में तहसील परिसर में आयेाजित भव्य मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी कैसरगंज रामजीत मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज टी.पी. द्विवेदी, तहसीलदार सोहन लाल, खण्ड विकास अधिकारी सहित तहसील अन्तर्गत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के नेतृत्व में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में मुख्य विकास अधिकारी सहित तहसील अन्तर्गत सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र छात्राएं व भारी संख्या में आमजन द्वारा शिरकत की गयी। मतदाता जागरूकता रैली कैसरगंज कस्बे में भ्रमण कर लोगों को मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






