बहराइच 27 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील नानपारा के तत्वावधान में श्रीशंकर इण्टर कालेज नानपारा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नानपारा अंजली मौर्य ने स्वागतगीत व समीक्षा मिश्रा ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। वैद्य भगवानदीन बालिका इण्टर कालेज नानपारा की छात्राओं सादिया खातून, रोली शर्मा, नेहा शर्मा, अंजली साहू, कल्पना व कोमल द्वारा लघु नाटिका, श्रीशंकर इण्टर कालेज की छात्रा गुंजन विश्वकर्मा व इफ्फत खान द्वारा रंगोली, मोहम्मद शारिक व शिवम सोनी द्वारा पेन्टिंग, अनामिका मिश्रा व कामरान रईस द्वारा भाषण के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की कि 06 मई को सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाये ताकि मतदान दिवस के दिन सभी मतदाता शत-प्रतिशत मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों की भीड़ और उत्साह को देख कर यही लगता है कि बड़ी आसानी के साथ 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा। श्री कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि दूसरे लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी आयु वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों सहित बड़ी संख्या में आमजन को एसएमएस सन्देश भेजे जा रहे हैं साथ ही अन्य गतिविधियों जैसे पोस्टर, बैनर्स, होर्डिंग्स एवं स्टीकर इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर आयोग की मंशानुरूप मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त किये जायेंगे। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 100-100 मतदान केन्द्रों जनपद के कुल 700 मतदान केन्द्रों को माॅडल बूथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले निर्वाचन में कम मतदान वाले बूथों एवं मतदान केन्द्रों पर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोगों से अपील की कि 06 मई 2019 को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जाने की रूपरेखा तैयार की गयी है। श्री चैहान ने लोगों का आहवान्ह किया कि आप सभी जागरूक मतदाता के तौर पर मतदाता सूची में नाम, क्रमांक, बूथ, स्थान तथा मतदाता पहचान पत्र के साथ मतदान की तिथि को कन्ठस्थ रखे।
कार्यक्रम के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में संचालित की गयी गतिविधियों रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव व डा. दीनबन्धु शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरून चन्द्र, अपर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार नानपारा, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर, बलहा, नवाबगंज, विद्यालय के अध्यक्ष ओम छाबड़िया, बड़ी संख्या में राजस्व व विकास विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






